देश में कोविड-19 के 32,937 नये मामले, 417 मरीजों की मौत


नई दिल्ली । देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32,937 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले 3,22,25,513 हो गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,81,947 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 145 दिनों में यह उपचाराधीन मामलों की सबसे कम संख्या है। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से 417 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,31,642 हो गई है। रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,85,336 थी जो घटकर सोमवार को 3,81,945 रह गई। यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है जो मार्च के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.01 प्रतिशत दर्ज की गई। अब तक 3,14,11,924 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। रविवार को 11,81,212 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक कुल 49,48,05,652 जांचें की जा चुकी हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल मिलाकर, कोविड-19 टीके की अब तक 54.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Check Also

तमिलनाडु कैबिनेट में 6 फेरबदल, उदयनिधि स्टालिन बनेंगे उप मुख्यमंत्री, आज शपथ ग्रहण

नई दिल्ली। एमके स्टालिन की अगुवाई वाली तमिलनाडु की डीएमके सरकार में बड़ी फेरबदल के …