सियोल। कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद दक्षिण कोरिया में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले 2,000 को पार कर गए जिससे देश में बड़ी आबादी वाले केंद्रों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पाबंदियां लगी होने के बावजूद संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्री क्वोन डेओक-चेओल ने बुधवार को लोगों से शुक्रवार को मुक्ति दिवस के आस पास पड़ने वाली छुट्टियों के दौरान अपने-अपने घरों में रहने की अपील की।
अधिकारियों ने बताया कि 2,223 नए मामलों में से 1,400 से अधिक मरीज सियोल महानगर क्षेत्र से हैं। क्वोन ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दक्षिण कोरिया ने अब तक 5.1 करोड़ से अधिक की आबादी यानी लगभग 42 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी है।
The Blat Hindi News & Information Website