आधी रात विद्युत विभाग की छापेमारी, 150 घरों की जांच में 11 पर चोरी पकड़ी

एफआईआर दर्ज, बिजली चोरों में मचा हड़कंप

कैराना। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत विभाग ने गुरुवार की आधी रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में करीब 150 घरों पर छापेमारी की। इस दौरान 11 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग की ओर से संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

छापेमारी का नेतृत्व और कार्रवाई

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई गुरुवार रात 12 बजे की गई।

  • अधीक्षण अभियंता शामली वीरेंद्र कुमार
  • अधिशासी अभियंता चतुर्थ जयप्रकाश गौतम

के दिशा-निर्देश पर एसडीओ कैराना अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित हुई।

टीम ने कस्बे के मोहल्ला आलकलां, इस्लामनगर और रामड़ा रोड स्थित घरों की जांच की। करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई में विद्युत विभाग की टीम ने घर-घर जाकर मीटर और कनेक्शन की बारीकी से जांच की।

चोरी के तरीके और जब्ती

जांच के दौरान 11 घरों में उपभोक्ताओं को कटिया डालकर बिजली की खपत करते हुए पाया गया। टीम ने मौके पर ही पूरी वीडियोग्राफी कराई और बिजली चोरी में इस्तेमाल हो रहे केबल व अन्य उपकरण जब्त कर लिए।

पुलिस की मौजूदगी और सुरक्षा

कार्रवाई के दौरान संभावित विरोध को देखते हुए विद्युत विभाग के साथ कोतवाली पुलिस बल भी मौजूद रहा। इससे छापेमारी के दौरान विभागीय टीम को सुरक्षा का संबल मिला।

अधिकारियों के बयान

अवर अभियंता अजय शर्मा (33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, आर्यपुरी तालाब देवी मंदिर) ने बताया –

  • “यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अत्यधिक लाइन लॉस कम करने के लिए की गई।”
  • “11 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एन्टी पावर थेफ्ट थाना शामली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।”
  • उन्होंने यह भी कहा कि कुछ उपभोक्ता बिना अनुमति के मीटर की लोकेशन बदल रहे हैं, जो पूर्णतः गैरकानूनी है। ऐसे मामलों में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    बिजली चोरों में दहशत

    इस छापेमारी से कस्बे में बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि विभाग अब चोरी करने वालों के खिलाफ और अधिक सख्ती बरत सकता है।

Check Also

नेपाल: काठमांडू में राजनीतिक सभा, विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित करने पर बैन

काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने शांति और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों का हवाला देते …