DGCI का बड़ा फैसलाः कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स खुराक पर अध्ययन करने को दी इजाजत

नई दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक  (DGCI) ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड के मिक्स डोज़ लगाने को लेकर स्टडी करने की इजाजत दे दी है. सूत्रों का कहना है कि यह स्टडी और इसके क्लीनिकल ट्रायल वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित किए जाएंगे.

सीडीएससीओ की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने दोनों वैक्सीन के मिश्रण के लिए 29 जुलाई को अध्ययन करने की सिफारिश की थी. बता दें यह स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के उस स्टडी से अलग होगी, जिसमें कहा गया था कि दो कोविड टीकों को मिलाने से बेहतर सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी मिलती है.

Check Also

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों …