फर्जी मुकदमे के जरिए रंगदारी वसूली का पर्दाफाश, अखिलेश दुबे व लवी मिश्रा गिरफ्तार

कानपुर |जसप्रीत सिंह

“ऑपरेशन महाकाल” के तहत अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रंगदारी वसूली के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों – अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा – को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक व्यक्ति को झूठे मुकदमे में फंसाकर उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनुसार, वादी श्री रवी सतीजा की लिखित सूचना पर यह कार्रवाई की गई। अभियुक्तों ने पीड़ित पर जबरन जमीन कब्जाने, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके एवज में पीड़ित से लाखों रुपये की मांग की जा रही थी।

थाना बर्रा, कानपुर नगर में मुकदमा संख्या 207/25 धारा 308(2), 308(5), 338, 336(3), 340(2), 351(3), 329(3) आईपीसी के तहत दर्ज किया गया। विवेचना प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

1. अखिलेश दुबे (65 वर्ष), निवासी साकेत नगर, थाना किदवई नगर

2. लवी मिश्रा (37 वर्ष), निवासी हमीरपुर रोड, थाना नौबस्ता

पुलिस ने दोनों को 6 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने दोहराया कि “ऑपरेशन महाकाल” के अंतर्गत अपराध, भ्रष्टाचार व दबंगई के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Check Also

नेपाल: काठमांडू में राजनीतिक सभा, विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित करने पर बैन

काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने शांति और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों का हवाला देते …