अयोध्या, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद अयोध्या के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भवन के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित सभाकक्ष का लोकार्पण आज जिलाधिकारी अयोध्या, विनय कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अयोध्या, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), अयोध्या मण्डल, संयुक्त शिक्षा निदेशक, अयोध्या मण्डल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या एवं वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) अयोध्या उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अयोध्या ने अपने संबोधन में ऑपरेशन कायाकल्प एवं विद्यालयों के 19 पैरामीटर्स पर संतृप्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यालय में नवनिर्मित सभागार की आवश्यकता को महसूस करते हुए इसके निर्माण को एक बड़ी आवश्यकता बताया और कराए गए कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बढ़ाया गया।

कार्यक्रम के अंत में, जिलाधिकारी अयोध्या ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित महाबली हनुमान जी के भण्डारे का शुभारंभ भी किया। इस भण्डारे का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा भाव से किया गया।
इस कार्यक्रम से अयोध्या जनपद में शिक्षा विभाग के कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और कार्यालय में आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक समुचित कार्यक्षेत्र मिलेगा।
विश्वविद्यालय परिसर में हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन
अयोध्या। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा व अंतिम मंगलवार के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित ब्रम्ह बाबा के स्थान पर विधिवत पूजन व मंगलोचार के साथ गुरूकुल से आये 105 बटुकों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। मुख्य यजमान के रूप में परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह व पूर्व कला संकायाध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने पूजन किया। विशाल भण्डारे में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारीगणों की सक्रिय भूमिका रही। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने प्रसाद का ग्रहण किया।
Edited by : Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website