मोटापे से बचने के लिए एक्सरसाइज और डाइट प्लान फॉलो करते हैं। लेकिन इसके बाद भी रिजल्ट न मिलने पर निराश होते हैं। जरूरत से ज्यादा तनाव, नींद की कमी, खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे तमाम फैक्टर्स मोटापे के जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में समय रहते इस समस्या पर काबू पाना जरूरी है, वरना न सिर्फ आपकी फिजिकल बल्कि मेंटल हेल्थ दोनों बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी वेट लॉस की जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको डेली रूटीन में शामिल करने आप बढ़े हुए वेट को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।
योगमुद्रासन
अगर आप भी मोटापे से निजात पाना चाहते हैं, तो रोजाना योगमुद्रासन का अभ्यास करना चाहिए। इस आसन को करने से वेट लॉस होने के साथ इम्यूनिटी भी मजबूत बनती है। कुल मिलाकर इस आसन का अभ्यास करे से आपके पूरे स्वास्थ्य को काफी हद तक सुधार सकते हैं।
भुजंगासन
अगर आपके पेट के आसपास भी जिद्दी चर्बी जमा हो गई है और इस जमा चर्बी को पिघलाना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से भुजंगासन का अभ्यास करना चाहिए। इस योगासन का अभ्यास करने से सेहत संबंधी कई समस्याएं दूर होती हैं और जिद्दी चर्बी भी मक्खन की तरह पिघलेगी।
उत्तानपादासन
यदि आप भी अपनी वेट लॉस की जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं। तो आपको रोजाना इस आसन का अभ्यास करना चाहिए। उत्तानपादासन का अभ्यास करने से न सिर्फ आपकी फिजिकल हेल्थ बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।
मंडूकासन
रोजाना इस आसन का अभ्यास करने से शरीर के मेटाबॉलिज्म को काफी हद तक बूस्ट किया जा सकता है। वहीं यह आसन मोटापे से भी छुटकारा पाने के लिए कारगर है। इस आसन का नियमित अभ्यास करने से आपको कुछ ही सप्ताह में पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।
The Blat Hindi News & Information Website