कानपुर, संवाददाता। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद हुआ है, जिसमें महंगे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और नकदी शामिल हैं।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली थी कि दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में चोरी का सामान लेकर घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और अपेक्षा जताई है कि ऐसे ही अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होती रहेगी।
Edited by: Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website