मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने ओबरा से वाराणसी डिलीवरी के लिए जा रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर दोपहर लगभग 11 बजे यह हादसा हुआ। ओबरा से वाराणसी एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस में छह लोग सवार थे। इसी दौरान सोनभद्र की ओर से आ रहा एक हाईवा ट्रक हनुमान घाटी के मोड़ पर एंबुलेंस को पास लेते समय अनियंत्रित हो गया और एंबुलेंस पर पलट गया।
हादसे में गर्भवती महिला हीरावती देवी (निवासी कनहरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र), सूरज बली खरवार, मालती देवी (निवासी थाना जुगैल, सोनभद्र) और एंबुलेंस में मौजूद प्राइवेट चिकित्सक रामू की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं गर्भवती महिला का पति कौशल कुमार खरवार उर्फ भाई लाल और एंबुलेंस चालक भंडारी शर्मा (निवासी संत नगर, थाना गुरमा, जनपद सोनभद्र) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अहरौरा पुलिस मौके पर पहुँची। भारी मशक्कत के बाद हाइड्रा क्रेन मंगवाकर पलटे हुए ट्रक को हटाया गया और एंबुलेंस में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल अहरौरा सीएचसी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन वर्मा, सीओ मड़िहान और एसडीएम चुनार राजेश वर्मा भी मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे में शामिल हाईवा ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटनास्थल पर घायल अवस्था में ही कौशल कुमार खरवार ने बताया कि वे अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए एंबुलेंस से वाराणसी जा रहे थे। हनुमान घाटी के समीप अचानक हाईवा ट्रक ने उनकी एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी और एंबुलेंस ट्रक के नीचे दब गई। जब उन्हें होश आया तो वे खुद को बुरी तरह घायल हालत में एंबुलेंस के अंदर फंसा हुआ महसूस कर रहे थे।
The Blat Hindi News & Information Website