सपा में साइकिल यात्रा के साथ शुरू हुई टिकट की जुगाड़बाजी


बरेली । अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई पड़ने लगी है। मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने जिलेभर में साइकिल यात्रा निकालकर एक तरह से मिशन 2022 की शुरूआत कर दी है। सदर विधानसभा सीट से टिकट के दावेदारों की भी कवायद शुरू हो गई है। पार्टी स्तर से अभी भले ही कोई पहल नहीं की गई है, लेकिन दावेदारों ने अपनी गोटियां बिछानी शुरू कर दी है। चर्चा में आए नामों में से ही कोई एक चुनाव मैदान में उतर सकता है।

सदर सीट पर सपा पिछले डेढ़ दशक से मुस्लिम पर भराेसा जताती आ रही है। तीन चुनावों से आबिद रजा ही इस सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं, जिसमें एक बार वह विधायक भी चुने गए थे। इस समय वह पार्टी से बाहर हैं, इसलिए नए दावेदारों के नाम उभर कर सामने आने लगे हैं। अब तक जिन नामों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है उनमें मौलाना डा.यासीन उस्मानी, यासीन अहमद गद्दी, राजीव राज गुप्ता, फखरे अहमद शोबी, हाजी रईस अहमद, मुस्लिम खां के नाम शामिल हैं।

इनमें मुस्लिम खां का नाम सदर के साथ शेखूपुर विधानसभा सीट के लिए भी चर्चा में है। मुस्लिम दावेदारों में जहां पांच नाम हैं, वहीं हिंदू दावेदारों में अभी तक सिर्फ एक ही नाम सामने आया है। चुनाव को लेकर पार्टी की रीति-नीति क्या होगी, अभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कोई संकेत नहीं मिले हैं। इतना जरूर निर्देश मिले हैं कि संगठन को मजबूत किया जाए। बूथ कमेटियों को सक्रिय किया जाए, क्योंकि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत होने पर ही चुनाव जीता जा सकेगा।

विधानसभा चुनाव अगले साल होना है, पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभावार संगठन को मजबूत किया जा रहा है। टिकट के दावेदारों के नामों की चर्चा तो जरूर हो रही है, लेकिन यह पार्टी हाईकमान तय करेगा कि किसे कहां से चुनाव लड़ाया जाएगा। जिले में बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त किया जा चुका है। सक्रियता बढ़ाई जा रही है।- प्रेमपाल सिंह, जिलाध्यक्ष सपा

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …