कटरा से नई दिल्ली के बीच आज वन वे स्पेशल ट्रेन,

उत्तर रेलवे ने 23 अप्रैल, 2025 के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए एक विशेष वन-वे आरक्षित ट्रेन की घोषणा की है। 04612 नंबर की विशेष ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) से रात 9:20 बजे शुरू होगी और अगली सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली (एनडीएलएस) पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 7 सामान्य कोच, 8 स्लीपर क्लास कोच और 3 वातानुकूलित कोच शामिल हैं।

यह ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन (एमसीटीएम), जम्मू तवी (जेएटी), पठानकोट कैंट (पीटीकेसी), जालंधर कैंट (जेआरसी), ढंडारी कलां (डीडीएल) अंबाला कैंट (यूएमबी), कुरुक्षेत्र जंक्शन (केकेडीई), पानीपत (पीएनपी) रूकते हुए दिल्ली पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस क्षेत्र से बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे व्यस्ततम दिनों में यात्रियों को परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनसंपर्क अधिकारी एनआर उपाध्याय ने कहा, “हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे तदनुसार योजना बनाएं और इस विशेष सेवा का लाभ उठाएं।”

टिकट बुकिंग शुरू हो गई है और स्लीपर क्लास में यात्रा का किराया 470 रुपये, एसी 3 इकोनॉमी का 1175 रुपये और एसी 3 टियर का 1275 रुपये है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …