गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गहमर थाना क्षेत्र के करहिया इलाके में एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
हादसा उस वक्त हुआ जब अनियंत्रित ट्रक होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी को रौंदते हुई आगे बढ़ गया। झोपड़ी में उस समय कुछ लोग थे। टक्कर इतनी तेज थी कि झोपड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो बच्चों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
इससे पहले 12 मार्च को नोएडा के सेक्टर-16 कार मार्केट में एक थार सवार ने जमकर उत्पात मचाया था। आरोपी ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए करीब 15 से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मार दी थी।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें थार गलत दिशा से आती हुई नजर आ रही थी और रास्ते में आने वाली हर गाड़ी को टक्कर मारती जा रही थी।
The Blat Hindi News & Information Website