27 अप्रैल को, स्मारिका कलम कुंभ का होगा प्रकाशन

जयपुर। एसोशिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया (असमनी) का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 एवं 27 अप्रैल को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

असमनी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष एवं जयपुर पल्स के संपादक गोपाल गुप्ता ने विज्ञप्ति में बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से लगभग 350 प्रतिनिधि भाग लेंगे । यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 1986 में गठित संगठन का पहला अधिवेशन भी इसी वर्ष जयपुर में ही आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका “कलम कुंभ” में राज्यों की पत्रकारिता का इतिहास संकलित किया जाएगा।स्मारिका के मुख्य पृष्ठ पर राज्य के प्रमुख दुर्गों सहित जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देव जी के चित्र को संजोया गया है। साथ ही अग्रपूज्य मोती डूंगरी गणेश जी के चित्र एवं आलेख सहित स्मारिका की शुरुआत होगी।

अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के अलावा दो सत्रों में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विभिन्न समस्याओं सहित संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश में 50 वर्ष से अधिक अवधि से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों का अभिनंदन किया जाएगा।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …