राजनीति की प्रयोगशाला बना रही कांग्रेस: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर सार्वजनिक ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण प्रदान करके कर्नाटक को तुष्टिकरण की राजनीति की प्रयोगशाला बनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं है। जोशी ने यहां ‘टाइम्स नाउ समिट’ में कांग्रेस पर यह झूठा विमर्श गढ़ने का आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है।

मंत्री ने कहा कि वह किसी को भी कोई सुविधा देने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन धर्म के नाम पर आरक्षण देना स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “आप (सार्वजनिक) ठेकों में केवल एक विशेष धर्म को चार प्रतिशत आरक्षण कैसे दे सकते हैं?

Check Also

7 करोड़ की लागत से बने फूड कोर्ट पर चला बुलडोजर

अजमेर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 7 करोड़ की …

23:50