चीन ने अमेरिका को धमकी दी है जिसने नया बवाल शुरू कर दिया। आपको बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच जबरदस्त जुबानी और व्यापारिक जंग शुरू हो चुकी है। हालात इतने गंभीर हैं कि चीन ने यहां तक कह दिया है कि ट्रेड वॉर छोड़िए हम तो अमेरिका से हर तरह की जंग लड़ने को तैयार हैं और वो भी अंत तक। इसके जवाब में अमेरिका ने भी कहा है कि हमने भी पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, अमेरिका ने चीनी सामान के आयात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लागू करने करने की घोषणा कर दी है। जिसके जवाब में चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वो टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या कोई अन्य प्रकार का युद्ध हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।
चीन ने अमेरिकी टैरिफ का जवाब देते हुए अपनी तरफ से भी अमेरिकी उत्पादों पर 10 से 15 प्रतिशत टैरिफ लगा दिए हैं। इसके साथ ही चीन ने 25 अमेरिकी कंपनियों को रोक दिया है। यानी आने वाले दिनों में चीन और अमेरिका के बीच बहुत बड़ी जंग छिड़ने वाली है। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अमेरिका से भिड़ते वक़्त चीन ने अचानक भारत को अपना दोस्त बोलना शुरू कर दिया है। चीन भारत के साथ प्यारी प्यारी बातें करने लगा है। चीन ने भारत का नाम लेते हुए कहा है कि आज के समय मे हाथी और ड्रैगन के बीच साझेदारी सबसे अहम है। चीन भारत को हाथी और खुद को ड्रैगन बोलता है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन के रिश्तों को बेहतर बनाने का इकलौता रास्ता यही है कि हाथी और ड्रैगन ताल से ताल मिलाकर चले। वांग यी ने कहा है कि दोनों देशों के पास एक दूसरे को नीचा दिखाने की बजाए सपोर्ट करने की ज्यादा जरूरत है। इसलिए भारत और चीन को मिलकर एक दूसरे की सफलता के लिए सहयोग देना चाहिए। वांग यी ने ये भी कहा है कि भारत और चीन को अपने रिश्तों को सीमा विवाद से परिभाषित नहीं करना चाहिए और न ही किसी खास मतभेद को अपने पूरे रिश्ते पर हावी होने देना चाहिए। अमेरिका से ट्रेड वॉर शुरू होते ही चीन के सुर भारत को लेकर एकदम बदलने लगे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website