एएनटीएफ की क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम के पास एक खाली मकान के सामने खड़े ऑटोरिक्शा से डेढ़ किलोग्राम मॉर्फिन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में जिले के कोठी थाना क्षेत्र निवासी फैयाज उर्फ मुन्ना टेलर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सिंह ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड रुपये बताई जा रही है।
उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी से पूछताछ में पता लगा है कि वह जिले के कुख्यात तस्कर डॉ. जयपाल का साथी है। आरोपी ने हाल ही में एक नया ऑटोरिक्शा खरीदा था और उसी के जरिये बाराबंकी के भानमऊ से लेकर लखनऊ के कमता तक मॉफिन की तस्करी कर रहा था।’’ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस अब उसके नेटवर्क की छानबीन में जुट गई है।
The Blat Hindi News & Information Website