मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां सेक्टर 132 में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ‘सिफी डाटा सेंटर’ का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘आज के आधुनिक युग की आवश्यकता, युवाओं की जरूरतों और वैश्विक परिदृश्य के अनुसार, हमने प्रौद्योगिकी संबधी नीतियां तैयार की हैं।’’
एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कारोबार सुगमता में एक बड़ी छलांग लगाई है जिसके सकारात्मक परिणाम आज सबको स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने तिरुपति बालाजी के चित्र का लोकार्पण करते हुए वेंकटेश्वर स्वामी की स्तुतियों का श्रवण किया तथा सिफी को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के शीर्ष उपलब्धि वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश ने कारोबार सुगमता में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा, ‘‘ एकल खिड़की मंजूरी प्रणाली हमारी पारदर्शी प्रक्रिया को दर्शाता है और प्रदेश में उद्योगपरक नीतियों को लागू करने का ही परिणाम आज हम सब देख रहे हैं।’’
उन्होंने ने डाटा सेंटर का भ्रमण करते हुए विभिन्न विभागों, कार्यप्रणालियों और संचालन प्रक्रिया के साथ ही यहां लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने ‘कमांड सेंटर और सर्वर रूम’ का अवलोकन भी किया और डाटा सेंटर के विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी ली।
The Blat Hindi News & Information Website