मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने बहुत गहन जांच के बाद बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।
महाराष्ट्र आपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बृहस्पतिवार को सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र दायर किया।
पिछले साल नौ दिसंबर को बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की हत्या ने राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया, क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को इससे संबंधित जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
The Blat Hindi News & Information Website