दौसा। नीलकंठ महादेव मन्दिर में महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। नीलकंठ महादेव धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन जोशी ने बताया कि 25 फरवरी को बाबा नीलकंठ की फूलबंगला झांकी सजाई जाएगी एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात रात्रि जागरण होगा।
26 फरवरी को बाबा नीलकंठ का लक्खी मेला आयोजित होगा। यह मेला दिनभर चलेगा और शाम को महा-आरती तक इसका आयोजन होगा। इसके बाद रात्रि को विद्वान पंडितों द्वारा रूद्री पठन किया जाएगा। लक्खी मेले और महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान शिव भक्तों का किले में प्रवेश बैजनाथ महादेव मंदिर से होते हुए प्राचीन मोरी मार्ग से रहेगा वहीं निकास बालाजी मंदिर के आगे हाथी रैंप से होगा।
The Blat Hindi News & Information Website