जयपुर | इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और छह विधायकों के निलंबन के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा का घेराव का ऐलान कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता 22 गोदाम स्थित सहकार भवन के पास जुटे और विधानसभा कूच की तैयारी में हैं। हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और प्रदर्शनकारियों को सहकार भवन से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
सड़क पर बैरिकेडिंग, पुलिस ने बनाई सुरक्षा की दीवार
विधानसभा घेराव को देखते हुए 22 गोदाम सर्किल स्थित भारत पेट्रोल पंप से विधानसभा जाने वाले मार्ग पर दोहरी बैरिकेडिंग की गई है। इसी क्षेत्र में कांग्रेस का मंच भी बनाया गया है, जहां से नेता प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे हैं। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पेट्रोल पंप से पहले ही रोकने की तैयारी कर ली है, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
राजनीतिक उठापटक : आखिर क्यों भड़की कांग्रेस?
मामले की जड़ में विधानसभा में हुई एक टिप्पणी है। 21 फरवरी को प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर कांग्रेस भड़क उठी। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने वेल में जाकर हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी।
सियासी हलचल के 3 अहम पहलू :
हंगामे की शुरुआत : कांग्रेस ने विधानसभा के वेल में उतरकर विरोध जताया।
सदन की कार्यवाही प्रभावित : बार-बार स्थगन के चलते राजनीतिक गतिरोध बढ़ा।
कांग्रेस विधायकों का निलंबन : स्पीकर ने छह कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
The Blat Hindi News & Information Website