दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दोपहर 2:30 बजे से होगा शुरू

दुबई। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत-पाक क्रिकेट : 259 दिन बाद टकराव

भारत और पाकिस्तान की टीमें अब सिर्फ ICC और ACC टूर्नामेंट्स में भिड़ती हैं। 259 दिनों बाद यह दोनों टीमें फिर से आमने-सामने हैं। पिछली भिड़ंत 9 जून 2024 को T20 वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। वनडे फॉर्मेट में पिछली बार 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों का आमना-सामना हुआ था, और वह मुकाबला भी भारत ने अपने नाम किया था।

भारत का पलड़ा ICC टूर्नामेंट्स में भारी
वनडे वर्ल्ड कप : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक के सभी मुकाबले जीते हैं।T20 वर्ल्ड कप: भारत ने 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है।
चैंपियंस ट्रॉफी : यहां पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा है, उन्होंने भारत के खिलाफ 5 में से 3 मुकाबले जीते, जिसमें 2017 का फाइनल भी शामिल है।
पाकिस्तान में क्रिकेट से दूरी की वजह

भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही भिड़ती हैं। 2013 के बाद से दोनों के बीच 11 वनडे और 8 T20 मुकाबले हो चुके हैं। पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला भी हुआ था, जिससे सुरक्षा को लेकर संदेह बढ़ गया।

Check Also

  IPL 2008 से 2025 तक: नौ बेहतरीन शख्सियत,

नई दिल्ली । पहला आईपीएल सीजन अधूरे विचारों, उलझी हुई वफादारियों और इस जिज्ञासा से …

18:56