CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी :

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह धमकी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार रात आई एक फोन कॉल के जरिए दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में जांच शुरू की गई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि यह कॉल दौसा की श्यालावास जेल से की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि 29 वर्षीय रिंकू नामक एक कैदी ने यह धमकी दी थी। रिंकू दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जिससे पुष्टि हुई कि कॉल सालावास जेल से ही की गई थी।

जेल में तलाशी, मोबाइल फोन बरामद

पुलिस इनपुट के आधार पर शनिवार तड़के 3 बजे से सुबह 7 बजे तक सालावास जेल में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिससे कॉल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि फोन जेल में कैसे पहुंचा और क्या इसमें जेल प्रशासन की लापरवाही शामिल है।

सीएम की सुरक्षा पर विशेष नजर

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, इस बात की भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने धमकी देने की यह साजिश क्यों रची और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है।

 

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …