वो 4 बेवकूफों को लेकर बैठ जाते हैं और बकवास करते हैं

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वह कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ या गोविंदा पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं। वह अब तक कई इंटरव्यूज में गोविंदा के बारे में कई खुलासे कर चुकी हैं। अब हाल ही सुनीता ने बताया कि गोविंदा को बेवकूफ लोग ज्यादा पसंद हैं। वह ऐसे लोगों के साथ रात के ढाई बजे तक बैठे रहते हैं, जो उनकी हां में हां मिलाते हैं।

सुनीता ने ‘कर्ली टेल्स’ से बातचीत में कहा कि गोविंदा जिन लोगों के साथ बैठते हैं, वो बकवास बातें करते हैं, और उन्हें वो पसंद नहीं हैं। सुनीता ने बताया कि वह सुबह 3:30 बजे उठती हैं। चूंकि गोविंदा लगातार काम करते रहते हैं, तो इसलिए उनकी स्लीप साइकिल पूरी तरह बिगड़ गई है और आज तक वह खराब ही है।

सुनीता ने बताया रात को ढाई बजे सोते हैं गोविंदा
सुनीता ने कहा, ‘गोविंदा रात को ढाई बजे सोते हैं। उनका हमेशा से यही रहा है क्योंकि वह लगातार 24 घंटे काम करते थे। अब ये उनकी आदत हो गई है।’ सुनीता के मुताबिक, कई बार गोविंदा रात के ढाई बजे लोगों के साथ गप्पे मारने बैठ जाते हैं।

‘गोविंदा को बेवकूफ लोग पसंद, साथ बैठकर बकवास करते हैं’
सुनीता ने कहा कि वह और गोविंदा एकदम अलग हैं। वह कम बोलती हैं, जबकि गोविंदा काफी बोलते हैं। वह फालतू में अपनी एनर्जी वेस्ट करना पसंद नहीं करतीं। सुनीता बोलीं, ‘मुझे कम बात करना पसंद है क्योंकि मैं बेवकूफ लोगों पर अपनी एनर्जी बर्बाद करना पसंद नहीं करती। और गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं। तो चार बेवकूफ लोगों को लेकर बैठेंगे वो, और बकवास करते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है।’

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …