Jaunpur Accident: दो अलग-अलग हादसों में 8 की मौत, दो दर्जन लोग घायल

जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ फोरलेन नेशनल हाईवे पर बदलापुर के सरोखनपुर में गुरुवार की सुबह अलग-अलग हादसों में बस ड्राइवर और सात दर्शनार्थियों की मौत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

सूमो में सवार पांच लोगों की मौत
झारखंड में पंजीकृत टाटा सूमो सरोखनपुर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा।

100 मीटर दूरी पर हुआ दूसरा हादसा
अभी स्थिति सामान्य भी नहीं हो पाई थी कि लगभग आधे घंटे बाद उसी जगह से 100 मीटर की दूरी पर श्रद्धालुओं से भरी बस चावल लदे खड़े ट्रक से टकरा गई। बस चालक मोनू सिंह व दो यात्रियों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। बस में 52 लोग सवार थे।

अयोध्‍या जा रहे थे सभी लोग
दोनों वाहनों में सवार लोग काशी में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करने अयोध्या जा रहे थे। पुलिस मृतकों का शिनाख्त कराने में जुटी है।

ट्रैवलर का टायर फटने से होटल में घुसी, चौकीदार की मौत
उधर, कानपुर देहात में ट्रैवलर मिनी बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर होटल में घुस गई। हादसे में चौकीदार की मौत हो गई। वहीं, ट्रैवलर सवार लोग बाल-बाल बच गए। सभी महाकुंभ से स्नान कर ट्रैवलर मिनी बस से इंदौर अपने घर वापस जा रहे थे।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …