Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज संभल कर निकलें

नई दिल्ली। राम लीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री का बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा। समारोह के संबंध में कई वीवीआईपी व वीआईपी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसको लेकर यातयात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

यातयात पुलिस के मुताबिक, सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट, अजमेरी गेट से कमला मार्केट तक कई सड़कों और आसपास के क्षेत्रों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा।

शपथ समारोह के लिए रामलीला मैदान तैयार हुआ।
इन मार्गों को बनाया गया डायवर्जन प्वाइंट
सुभाष पार्क टी-पॉइंट
राजघाट, दिल्ली गेट
आईटीओ
अजमेरी गेट
रणजीत सिंह फ्लाईओवर
भवभूति मार्ग
डीडीयू मार्ग रेड लाइट
झंडेवालान
प्रतिबंधित और डायवर्टेड रूट
बीएसजेड रोड (आईटीओ से दिल्ली गेट)
जेएलएन रोड (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
अरुणा आसफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक
रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट
अजमेरी गेट से कमला मार्केट
एसपीजी ने समारोह स्थल को कब्जे में लिया
दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रामलीला मैदान और बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पोस्टर लगाए गए हैं। एसपीजी ने तैयारियों के बाद समारोह स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरंभ होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होगा।
समारोह में पीएम मोदी का स्वागत झुग्गी के प्रधानों से कराया जाएगा। इसके माध्यम से दिल्ली के 250 झुग्गी क्लस्टर में भी संदेश देने की तैयारी है। बताया जाता है कि पीएम मोदी को सम्मानित करने के लिए महिला आटो ड्राइवर व कैब ड्राइवरों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन के लिए करीब 30 हजार लोगों को कार्यक्रम के लिए औपचारिक न्यौता भेजा गया है।
होगा विकसित शपथ समारोह
शपथ ग्रहण समारोह का नाम विकसित शपथ समारोह रखा गया है। भाजपा ने चुनाव से पहले संकल्प पत्र को विकसित दिल्ली संकल्प नाम दिया था। विकसित दिल्ली संकल्प नाम के जरिए भाजपा ने दिल्ली को नई दिशा देने का संदेश दिया है।
11 बजे से शुरू हो जाएगा समारोह
शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोगों को समय से पहले ही स्थान ग्रहण करने की हिदायत दी गई है। समारोह में आने वाले अतिथियों को 11 बजे से पूर्व अपना स्थान ग्रहण करना होगा। दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित विशिष्ट अतिथि स्थान ग्रहण कर लेंगे।
12.15 बजे एलजी का आगमन 12.20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री, अन्य केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का आगमन 12.25 बजे प्रधानमंत्री का आगमन 12.30 बजे राष्ट्रगान 12.35 बजे शपथ ग्रहण 12:35 से 12:40 तक एलजी वी के सक्सेना सीएम और उनके मंत्रिमंडल को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …