एसीबी की कार्रवाई में समयपालक 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी जयपुर नगर चतुर्थ, जयपुर ईकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये राकेश कुमार सेठी (समयपालक) नगर निगम ग्रेटर गैराज शाखा मालवीय नगर (लालकोठी) जयपुर को 5000 रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी जयपुर नगर चतुर्थ जयपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि राकेश कुमार सेठी द्वारा परिवादी से नगर निगम में डम्पर पर चालक लगाने की एवज में 3000 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से रिश्वत राशि मांग रहा है। जिसमें परिवादी के तीन महिने के हिसाब से कुल 9000/- रूपये की रिश्वत राशि आरोपी राकेश सेठी द्वारा मांगी जा रही है। जिसमें से 1500 रूपये सत्यापन के दौरान प्राप्त किये तथा शेष राशि में से एक महिने के पैसे कम करने पर सत्यापन के दौरान 5000 /- रूपये में सहमति हुयी थी।

जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के राहुल कोटोकी उप महानिरीक्षक द्वितीय के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी जयपुर नगर चतुर्थ जयपुर ज्ञानप्रकाश नवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गम्भीर सिंह पुलिस निरीक्षक एवं अन्य के द्वारा ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश कुमार सेठी (समयपालक) नगर निगम ग्रेटर गैराज शाखा मालवीय नगर (लालकोठी) जयपुर को 5000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …