जयपुर। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार (आईपीएस) के निर्देशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने और संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए जयपुर पश्चिम पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम में बस स्टैंड क्षेत्र में यात्रियों के सामान और जेब काटने की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह के सुपरविजन में थाना सिंधीकैंप पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी श्याम सुंदर के नेतृत्व में इस टीम ने कड़ी मेहनत और आसूचना संकलन के आधार पर सक्रिय जेबतराश गिरोह के दो कुख्यात अपराधियों हारून उर्फ शाहरुख उर्फ पॉन्डा और राशिद को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से यात्रियों को डराने और धमकाने के लिए उपयोग किए जाने वाले तेजधार ब्लेड और कटर बरामद किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी पेशेवर जेबतराश हैं और पहले भी कई वारदातों में लिप्त रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी से बस स्टैंड क्षेत्र में बढ़ रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
The Blat Hindi News & Information Website