2014 से दिल्ली चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी: शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर शनिवार को उस पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में 15 साल तक शासन करने वाली पार्टी 2014 से किसी भी चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी क्योंकि ‘‘वह केवल नेहरू-गांधी परिवार की सेवा कर रही है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर दिल्ली में 26 साल से अधिक समय बाद सत्ता में वापसी की। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा ने 70 में से 48 सीट जीतीं, जबकि ‘आप’ 22 सीट के साथ काफी पीछे रही।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल तक सरकार चलाने के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से सिर्फ तीन सीट पर ही अपनी जमानत बचा सकी और लगातार तीसरी बार चुनाव में उसका खाता तक नहीं खुला।

शाह ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ कोई पार्टी जब परिवार वंदन में लग जाए, तब उसकी क्या दुर्दशा होती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण कांग्रेस है। जिस दिल्ली में आज से एक दशक पहले कांग्रेस की 15 साल सरकार रही, वहां 2014 से हुए छह चुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।

Check Also

CM रेखा गुप्ता ने 700 करोड़ की योजना का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) में 700 करोड़ रुपये की …

11:13