सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत हुआ मतदान,

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 70 सीट पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वोटर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग के डाटा अनुसार, सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।
दिल्ली की 70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली की एक करोड़ छप्पन लाख जनता करेगी। सुबह ही पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोट डाला।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा, “यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है। अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए। मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है… तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए।”

वहीं, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।”

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज यमुना मैया की पूजा कर आशीर्वाद लिया और पुजारियों संग विधिवत पूजन कर संकल्प लिया कि यमुना को गंदगी से मुक्त करेंगे। यह सिर्फ एक वादा नहीं, हमारी आस्था और कर्तव्य का संगम है। यमुना फिर से स्वच्छ और निर्मल बनेगी – यही हमारा प्रण है, साथ ही मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें।

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …