चंडीगढ़। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. विपक्ष के दम पर बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला चुनाव जीत गई हैं. जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी या कांग्रेस के पार्षदों ने बीजेपी के लिए क्रॉस वोट किया. बीजेपी के पक्ष में 19 वोट पड़े जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पक्ष में 17 वोट. सभी 35 पार्षदों और एक सांसद ने अपने मत का प्रयोग किया.
चंडीगढ़ के अगले मेयर का ऐलान हो गया है। वार्ड नंबर-10 से पार्षद और बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला चंडीगढ़ की नई मेयर होंगी। बबला ने आप-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार प्रेमलता को हराया है। हरप्रीत कौर बबला को 19 वोट मिले। जबकि प्रेमलता को 17 वोट ही मिले। क्रॉस वोटिंग का अंदेशा सच साबित हुआ है। कोई भी वोट इनवैलिड नहीं हुआ। चुनाव में सांसद के 1 वोट के साथ कुल 36 वोट पड़े थे।
The Blat Hindi News & Information Website