Kanpur: रावतपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव पैलेस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत वस्त्र भवन के पास शनिवार को दबंगों की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने बीच सड़क पर एक युवक को बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो पब्लिक ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दबंगों ने युवक को बीच सड़क पर लिटाकर डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन दबंगों के खौफ के कारण कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया, लेकिन वे केवल मूकदर्शक बने रहे।
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि दबंग युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई है।थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है,पर जिस युवक के साथ ये घटना हुई वो मौके पर नहीं मिला है और न ही पीड़ित युवक की ओर से कोई तहरीर मिली है।
The Blat Hindi News & Information Website