नायडू ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को किया नमन


नई दिल्ली । उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। श्री नायडू ने शनिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि वर्ष 1913 में वह साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले पहले गैर यूरोपीय साहित्यकार थे। श्री नायडू ने कहा, “देश के राष्ट्रगान के रचयिता, महान कवि, गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर, उनके उदार विश्व दर्शन को सादर प्रणाम करता हूं। गुरुदेव बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वैचारिक, शिक्षाविद, समाज सुधारक, साहित्यकार, रचनाकार और कलाकार के रूप में उन्होंने देश की संस्कृति और साहित्य को समृद्ध किया, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है।”

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …