गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में आज मोदी शामिल होंगे


भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मध्यप्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भाग लेंगे और 25,435 उचित मूल्य दुकानों पर उपस्थित 100-100 हितग्राहियों को संबोधित कर उन्हें राशन थैले वितरित करेंगे।’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी 52 जिलों में व्यापक तैयारियां की गयी हैं। हालाकि बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन राहत एवं बचाव के अलावा प्रभावितों के पुनर्वास कार्यक्रम में भी जुटा हुआ है। वीडियो कांफ्रेंसिंग और सोशल मीडिया के जरिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल से जुड़ेंगे, जबकि श्री मोदी दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से शामिल होंगे।

Check Also

‘मेक इन इंडिया’ अभियान ने भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में किया स्थापित : मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल । भारत में अर्थव्यवस्था को गति देने और स्‍वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने के …