नोएडा के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित

दिल्ली में बुधवार को पूरी रात बारिश हुई है, जिससे सुबह तापमान काफी कम हो गया है। अबतक कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली अब अधिक ठंड की चपेट में आ गई है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार की रात काफी बारिश हुई है। गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई हैं । मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में बारिश अधिक बढ़ सकती है जिससे तापमान गिरेगा और अधिक ठंड होगी।

ऐसी हुई बारिश

जानकारी के मुताबिक पालम में आधी रात से सुबह तक नौ मिमी की बारिश हो चुकी है। पूसा में आठ मिमी, मयूर विहार में पांच मिमी की बारिश हुई है। वहीं अब 16 जनवरी को दिन में ठंड बढ़ने की संभावना है।

Check Also

शराब नीति मामले में मुकदमा चलाने के लिए ED को मिली मंजूरी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम …