प्रवेश वर्मा का दावा, भाजपा के साथ हैं झुग्गीवासी

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर जमकर वार किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने चाटुकारों के साथ आकर बार-बार मीडिया के सामने झूठ बोलते हैं। इन लोगों ने सिस्टम का मजाक बना रखा है। बार-बार झूठकर दिल्लीवासियों का खून चूस रखा है। बार-बार आप वाले भाजपा पर ये आरोप लगाते हैं कि ये सत्ता में आएंगे तो गरीबों की झुग्गियां तोड़ देंगे, लेकिन असल में झुग्गियां तोड़ने का काम कर कौन रहा है।

वर्मा ने दावा किया कि आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग जी ने जब आरटीआई लगाई तो जवाब आया कि बहुत सारे घर जो पहले की सरकार के समय से ही बनकर तैयार हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को घर नहीं दिया। दिल्ली के गरीबों से पैसा जमा कराया गया, लेकिन इन्हें मकान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पांच बंगलों को तोड़कर खुद के लिए शीशमहल बनाने वाले केजरीवाल ने गरीबों को घर तक नहीं दिया। केजरीवाल, बार-बार टीवी पर आकर झूठ बोलते हैं और दिल्ली वालों को डरा रहे हैं कि भाजपा सारी बस्तियों को उजाड़ देगी।

भाजपा नेता ने कहा कि जरा सोचिए, जो भाजपा सरकार पीएम आवास के अंतर्गत पूरे देश के गरीबों को पक्का घर दे रही है, वो आपका घर कैसे तोड़ेगी! उन्होंने कहा कि सभी झुग्गीवासी जानते हैं कि 10 साल में कुछ नहीं हुआ, कोई विकास नहीं हुआ। अगर किसी को घर मिला है तो प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है, इसलिए हर झुग्गीवासी भाजपा के साथ है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शकूर बस्ती की झुग्गियों के निवासियों से झूठ बोलने और उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया।

वह केजरीवाल के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी झुग्गियों को तोड़ना चाहती है। सक्सेना ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ऐसी कोई योजना नहीं है और उन्होंने केजरीवाल को उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। उपराज्यपाल ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के पास गए। उन्होंने वहां शकूर बस्ती को लेकर जो बयान दिया है, वह सरासर झूठ है।

Check Also

नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सिद्धारमैया ने किया खारिज,

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य के नेतृत्व में बदलाव की अटकलों को खारिज कर दिया। इसके …