सरकार का राम-नाम सत्य करना…

BPSC परीक्षा को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ये प्रदर्शन लंबे समय से चल रहा है. इसके बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकला है. जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर भी पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन पर डटे हुए हैं. आज उनके अनशन का 11वां दिन है. इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने BPSC पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया है. BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 3 जनवरी को भी चक्का जाम किया था, इस दौरान पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोकी गई थीं.

हालांकि पटना समेत बिहार के ज्यादातर इलाकों में हल्का-फुल्का बंद का असर दिखने लगा है. बंद के समर्थन में छात्र युवा शक्ति के बैनर तले कुछ छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय के सामने अशोक राजपथ को जाम करने की कोशिश की. पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहा तक मार्च करेंगे.

बिहार बंद के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार का राम-राम सत्य करना है. जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है. बिहार की जनता, छात्र सड़कों पर हैं. सभी लोग सड़कों पर हैं और इसका (बिहार बंद) समर्थन कर रहे हैं.

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम
बीपीएससी परीक्षा में धांधली, पेपर लीक एवं छात्रों पर अत्याचार का आरोप लगाकर आज पप्पू यादव के आह्वान पर बेगूसराय में भी पप्पू यादव के समर्थको ने एन एच 31 को जाम कर दिया है, और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि बिहार बंद में नेशनल हाइवे और रेल को बंद नहीं किया जाएगा, सिर्फ बाजार बंद किया जाएगा. इसके बाद भी नेशनल हाईवे बंद किया गया है.

पूर्णिया सांसद की अपील पर उनके समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरकर मार्केट बंद करा रहे हैं. इसके अलावा पप्पू यादव ने अन्य राजनीतिक दलों से भी इस बंद को लेकर समर्थन मांगा है.

हाथ जोड़कर मांग रहे बंद के लिए समर्थन
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के अशोक राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता लोगों से हाथ जोड़कर बंद का समर्थन जुटा रहे हैं. इसके अलावा आगजनी भी देखने को मिली है.

Check Also

लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था गठबंधन

तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने अपना महत्व खो दिया है और …