संसद में गतिरोध को लेकर विपक्ष से बात करे सरकार: चौधरी

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को सदन में चल रहे गतिरोध को लेकर विपक्ष के साथ बातचीत करनी चाहिए।

लोकसभा की कार्यवाही जब एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे आरंभ हुई तो चौधरी ने कहा, ‘‘ इस मानसून सत्र का तीसरा हफ्ता बीतने जा रहा है। कामकाज ठप्प पड़ा है। सरकार विपक्ष से बात करे।’’

उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘‘हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं- ये दबदबा, ये हुकूमत, ये नशा-ए-दौलत, किरायेदार हैं, सब घर बदलते रहते हैं।’’

चौधरी की बात का प्रतिवाद करते हुए संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता सदन में गलत तथ्य पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड प्रबंधन पर चर्चा सूचीबद्ध है। हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं। हम चर्चा से भाग नहीं रहे हैं।’’

गौरतलब है कि पेगासस जासूसी विवाद और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर, संसद के मॉनसून सत्र में शुरू से ही दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से यह सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बार बार बाधित होती रही है।

विपक्षी दल इस बात जोर देते आ रहे हैं कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए गत शुक्रवार को लोकसभा में कहा था कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …