‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ का रिजल्ट हुआ जारी, इस तरह करें चेक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 (WBJEE 2021) में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी अपडेट है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे (WBJEE 2021 Result) जारी हो गया हैं। इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने कल 5 अगस्त को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 की फाइनल ‘आंसर की’ जारी की थी। फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर मुहैया कराई गई है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो वेबसाइट पर विजिट करके इसकी जांच कर सकते हैं। फाइनल आंसर की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगइन क्रेडेंशियल की जरुरत नहीं होगी। WBJEE 2021 का आयोजन 17 जुलाई 2021 को किया गया था। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी। इस प्रवेश परीक्षा में दो पेपर, पेपर 1 (मैथ्स) और पेपर 2 (फिजिक्स और केमेस्ट्री) का होता है। दोनों ही पेपर 100-100 अंकों के होते हैं।

WBJEE 2021 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट:-

– स्टूडेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद होम पेज पर WBJEE 2021 पर जाएं।
– अब आपके सामने एक नया टेब खुलेगा।
– उसके बाद नए ID और पासवर्ड से लॉग इन करें।
– अब यहां पर WBJEE 2021 Result के लिंक पर क्लिक करें।
– अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
– अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …