आइजोल । असम राइफल्स ने एक्साइज और नारकोटिक्स विभाग, चम्फाई के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मिजोरम के चम्फाई जिले के ज़ोटे इलाके में छापेमारी कर 30.89 ग्राम हेरोइन नंबर 4 बरामद की। बरामद हेरोइन की कीमत 21 लाख 62 हजार 300 रुपये आंकी गई है।
असम रायफल ने सोशल मीडिया के जरिए आज बताया है कि इस अभियान में एक व्यक्ति (मिजो) को गिरफ्तार किया गया। बरामद मादक पदार्थ और आरोपित को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एक्साइज और नारकोटिक्स विभाग, चम्फाई के हवाले कर दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website