नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर नाणा थानाधिकारी रतनसिंह मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रीतेन सिंह (32) पुत्र हमीर सिंह निवासी पाली, जीतेंद्र सिंह (30) पिता गुलाब सिंह निवासी टिक्की गांव जालोर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही विनोद राव निवासी पाली एयर बैग खुलने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

नाणा थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि तीनों दोस्त सुमेरपुर से घूमने के लिए थे। इस दौरान रात को नाणा आते समय नील गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल का इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री ने लिखा केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के किसानों के हित में मूंग के खरीद …