kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। मुख्य अतिथि श्री रमेश अवस्थी (सांसद, कानपुर) और विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजुम गुप्ता, डॉ. नासिर महमूद खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्रों ने “वेलकम डांस,” “पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब” और “बीरबल की स्वर्ग यात्रा” जैसे प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। अंग्रेजी नाटक द्वारा मोबाइल फोन की हानियों पर जागरूकता फैलाई गई। कक्षा 8 के छात्रों शाहजेब, असमा और जोबिया ने कुशल मंच संचालन किया।
ओरायन एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव मोहम्मद आरिफ खान ने बच्चों को जीवन में कभी हार न मानने का संदेश दिया, वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या अरोड़ा ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई और व्यवहार पर सजग रहने की सलाह दी।इस अवसर पर मोहम्मद आरिफ खान, श्रीमती चारु खान, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश गुप्ता, स्टेट हेड श्री अबरार अली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों के हुनर और संदेशात्मक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
The Blat Hindi News & Information Website