हत्या में वांछित पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार अवैध असलाह बरामद

देवरिया । जनपदीय पुलिस द्वारा हत्या की घटना में दो अभियुक्तों को शुक्रवार की भोर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सुरौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर युवक शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी-बरांव थाना मदनपुर देवरिया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सुरौली पर मृतक की मॉ की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अनुराग गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता उर्फ डब्बा एवं आशीष पाण्डेय पुत्र स्व0 सत्या पाण्डेय निवासीगण-वार्ड नं0 16 रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मरकटिया के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। उनके पैर में गोली लगी हैं, ईलाज चल रहा हैं , स्थिति सामान्य हैं ।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त आशीष पाण्डेय के पास से एक पिस्टल एवं अभियुक्त अनुराग गुप्ता के पास से एक देशी तमंचा एवं मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ कर रहीं हैं ।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …