प्रधानमंत्री मोदी आज से विदेश दौरे पर, सबसे पहले नाइजीरिया, इसके बाद ब्राजील, फिर वहां से जाएंगे गुयाना

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज से तीन देशों का विदेश दौरा शुरू हो रहा है। यह दौरा 21 नवंबर को पूरा होगा। प्रधानमंत्री आज और कल अफ्रीकी देश नाइजीरिया के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद ब्राजील पहुंचेंगे। वो ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वो गुयाना जाएंगे।

वो नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर वहां पहुंच रहे हैं। हाल ही में विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे का विवरण जारी किया था। 17 साल के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री नाइजीरिया पहुंच रहा है। इससे पहले अक्तूबर 2007 में मनमोहन सिंह ने नाइजीरिया की यात्रा की। 17 नवंबर को राष्ट्रपति विला में उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वो राष्ट्रपति टीनूबू के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की जाएगी।

नाइजीरिया के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील पहुंचेंगे। वह यहां 18 और 19 नवंबर को रहेंगे। प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो जाएंगे। इसके अलावा गुयाना के अपने प्रवास (19-21 नवंबर) के दौरान जॉर्जटाउन में दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। गुयाना यात्रा इस मायने में खास है क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 1968 के बाद यह पहली यात्रा होगी।

रूस में ब्रिक्स की बैठक के एक महीने से भी कम अंतराल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से ब्राजील में दोबारा मुलाकात हो सकती है। जी-20 सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात होगी।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …