प्रधानमंत्री मोदी झांसी मेडिकल कालेज हादसे से व्यथित, संवेदना जताई

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात को हुए झांसी मेडिकल कालेज हादसे पर गहरी संवेदना जताई। आग लगने से हुई नवजात शिशुओं की मौत से व्यथित प्रधानमंत्री ने ईश्वर से पीड़ित परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह एक्स हैंडल पर लिखा, ”हृदय विदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कालेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …