पंचनद संगम स्नान घाट एवं मेला की तैयारी दुरुस्त, 14 नवंबर को महा आरती दीपदान

जालौन । जगम्मनपुर के पंचनद संगम घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्नान घाट पर साफ सफाई के साथ प्रकाश आदि सभी इंतजाम दुरुस्त कर दिए गए है। स्नान से पूर्व 14 नवंबर को शाम महा आरती व दीपदान का आयोजन होगा।

धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जनपद जालौन में स्थित पंचनद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान का बहुत महत्व है। युगों-युगों से इस परंपरा के तहत साधु संत एवं धार्मिक विचारधारा के लोग पंचनद पर जाकर स्नान करते रहते हैं। इस वर्ष 15 नवंबर की सुबह 4:00 बजे से पंचनद पर स्नान प्रारंभ होगा इससे पूर्व 14 नवंबर को श्री बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति एवं मंदिर के महंत सुमेरवन द्वारा पंचनद यमुना महा आरती कर स्नान मेला का आगाज किया जाएगा।

जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे ,पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा मेला सुप्रबंध एवं सुरक्षा के लिए उप जिलाधिकारी माधौगढ़ एवं क्षेत्राधिकारी को लगातार निर्देशित कर रहे हैं । उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल एवं क्षेत्राधिकारी रामसिंह की निगेहवानी में स्नान घाट पर सुरक्षा हेतु प्रबंध किए गए है। नदी में वेरीकेटिंग कराई गई है। प्रशासन की ओर से दो मोटरबोट व नौकाओं की व्यवस्था की गई है। ग्राम प्रधान भिटौरा मनोजसिंह सेंगर द्वारा स्नान घाट एवं नदी तक पहुंचाने के लिए प्रकाश के उचित प्रबंध कराए गए हैं। प्रशासन द्वारा स्नान घाट पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है यहां पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारी वालंटियरों के माध्यम से ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) से भीड़ को नियंत्रित करने हेतु अनाउंसमेंट किया जाता रहेगा। महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु चेंज रूम तैयार है।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …