कस्बे से निकल रहे भारी लोडेड वाहनों से रोज लगता है जाम

बाराबंकी । मरकामऊ चौकाघाट रोड के कटका नाले पर बना पुल जर्जर होने से बड़े वाहन रामनगर कस्बा होकर निकल रहे जो दुर्घटना का कारण बन रहे। आए दिन कस्बे में जबरदस्त जाम लगता है। दीवाली त्यौहार आ रहा है। इन भारी वाहनों के निकलते रहने से कस्बे में पैदल चलना दूभर रहेगा। दुकानदारों को अलग से परेशानी होगी।पुल मरम्मत या निर्माण की दिशा में कोई पहल नही हो रही है। आम जनता परेशान है।

बीते मार्च से कटका नाले के पुल से छोटे वाहन निकल रहे बड़े व भारी वाहन रामनगर कस्बा होकर गुजर रहे।इन वाहनो से ही एक दुर्घटना भी हो चुकी है जिसके बाद थाने का घेराव हुआ था मगर वाहन निकलना बंद नही हुए जब कि बताया गया था कि बड़े वाहन सफदरगंज बाराबंकी होकर हाइवे से निकाले जाएंगे। सभी भारी वाहन कस्बा से ही निकल कर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं मगर इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

उक्त पुल निर्माण के लिए तेजी नही दिख रही जिससे यातायात व्यवस्था में अवरोध खत्म होने की जल्दी उम्मीद नहीं दिखती है।

चौकाघाट मरकामऊ मार्ग पर कटका नाला पुल सिंचाई विभाग ने बनाया था। इस मार्ग पर जब जब बीते छ माह पहले बड़े वाहनों के लिए रास्ता बन्द हुआ तो सभी भारी वाहनों को रामनगर कस्बे से निकाला जाने लगा और कस्बे में जाम के साथ दुर्घटना की संभावनाए हर समय के लिए बन गई। चौका घाट मरकामऊ मार्ग के क्षति ग्रस्त पुल के निर्माण के लिए विशेष पैरवी की जरूरत है मगर लोक निर्माण विभाग खंड एक चुप्पी साधे हुए है।

 

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …