लोक सेवा आयोग : समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26 व 27 अक्टूबर को

हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी पदों हेतु मुख्य परीक्ष का आयोजन 26 व 27 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा हरिद्वार स्थित लोक सेवा आयोग केंद्र के चार भवनों (हॉल) सहित ज्वालापुर इंटर कॉलेज में संपन्न होगी। उक्त केन्द्राें पर यह परीक्षा 26 अक्टूबर को दो सत्रों में (पूर्वाह्न 9 से 12 बजे तक एवं अपराह्न 2 से 5 बजे तक) तथा 27 अक्टूबर को एकल सत्र में(पूर्वाह्न 10 बजे से 1 बजे तक) कराई जाएगी

आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। यह जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग और शासन द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस/प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उक्त परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा के दौरान 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। उन्होंने परीक्षार्थियों को सलाह दी कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग या परीक्षा की गोपनीयता भंग करने का प्रयास न करें अन्यथा ऐसा करने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा नकल विरोधी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

Check Also

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय गणित दिवस पर अध्यापकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश । राष्ट्रीय गणित दिवस पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को …