भोपाल । दुनियाभर में आज (गुरुवार) को अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि “दिव्य, पवित्र, अनुपम “अभिधम्म दिवस” की समस्त प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! तथागत भगवान महात्मा बुद्ध की कृपा की अमृत वर्षा से यह धरा पवित्र हो; मनुष्य के जीवन में अपरिमित सुख, शांति और प्रेम का वास हो तथा उनकी शिक्षाएं अनंत काल तक मानवता को शुभ, शुभता व मंगलकारी प्रकाश से आलोकित करती रहें, यही शुभेच्छा है।”
गौरतलब है कि हर साल 17 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस मनाया जाता है। यह अभिधम्म की शिक्षा देने के बाद भगवान बुद्ध के दिव्य लोक से अवतरण की याद में मनाया जाता है। ये दिवस दुनिया में बौद्ध धर्म की विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
The Blat Hindi News & Information Website