Author: S.S.Tiwari
Kanpur: दिवाली और छठ के समय घर जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे की ओर से विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां विशेष रेलगाड़ियां 2950 फेरे लगाएंगी वहीं दूसरी तरफ स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। विशेष रेलगाड़ियों में से 83 फीसदी पूर्व दिशा (उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल ) में जाएगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार इस वर्ष एक अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच कुल 2950 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। बीते वर्ष इस अवधि के दौरान कुल 1082 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थी। बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 172 फीसदी ज्यादा रेलगाड़ियां उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही है। यह गाड़ियां एनसीआर के अलग-अलग स्टेशनों से बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर, लखनऊ आदि जगह के लिए चलेंगी। हिमांशु ने बताया कि सामान्य रूप से चलने वाली रेलगाड़ियों में भी 52 अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इनके द्वारा कुल 2740 फेरे लगाए जाएंगे, जिनसे लगभग दो लाख अतिरिक्त सीट का बंदोबस्त होगा। इस बार आरक्षित कोच में बिना टिकट प्रवेश करने वाले यात्रियों को रोकने के लिए सख्ती बरती जाएगी।