बंधी में डूबने से युवक की मौत, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

मीरजापुर । विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर के दादरकलां में मूर्ति विसर्जन के समय शनिवार की शाम बंधी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

गैपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत विजयपुर के दादरकला में पाल बस्ती के पास स्थित बंधी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से संदीप बिंद (25) की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर चौकी प्रभारी गैपुरा आनंद शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से युवक के शव को बंधी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कारवाई में जुट गए।

 

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …